Dhanbad : चार दिन से लापता बरारी की 16 वर्षीय छात्रा नशाता अजमेरी का शव मंगलवार की शाम पोस्टमार्टम होने के बाद आते ही जोरापोखर से बरारी तक कोहराम मच गया. आक्रोशित लोगों ने जोरापोखर थाना का घेराव किया और जोरापोखर के समीप झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.आक्रोशित लोग आरोपी की गिरफ्तारी और जोरापोखर थाना प्रभारी के निलंबन की मांग कर रहे थे. लोग लगातार पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे थे. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी ज्ञातव्य है कि मंगलवार 29 मार्च की सुबह तालाब में छात्रा का तैरता शव देखते ही इलाके में खलबली मच गई. स्थानीय लोगों ने जोरापोखर पुलिस और परिजनों को सूचना दी. पुलिस पहुंची और शव को तालाब से निकाला. मृत छात्रा की पहचान आशिफ अहमद की पुत्री नताशा अजमेरी के रूप में हुई है. शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इधर परिजनों का बुरा हाल था. जोरापोखर थाना क्षेत्र के बरारी 7 नंबर की निवासी नताशा पिछले 3 दिन से लापता थी. वह घर से शनिवार 26 मार्च को लगभग 3 बजे अपराह्न ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली और फिर वापस नहीं लौटी.छात्रा के अचानक गायब होने और अब शव मिलने पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है, जबकि स्थानीय लोग और परिजन गुस्से में हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-jorapokhars-student-strangled-to-death-face-burnt-with-acid/">धनबाद
: जोरापोखर की छात्रा की गला दबाकर हत्या, तेजाब से चेहरा जलाया [wpse_comments_template]
धनबाद : छात्रा का शव आते ही आक्रोशित लोगों ने किया जोरापोखर थाना का घेराव

Leave a Comment