Dhanbad : बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ अनशन पर बैठे अशोक महतो की तबीयत 25 मई की रात अचानक बिगड़ गई. उसे इलाज के लिए धनबाद (Dhanbad) के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाघमारा के चिटाही निवासी अशोक महतो का परिवार विधायक ढुल्लू महतो के कथित आतंक से आजिज आकर 4 मई से धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर आमरण अनशन पर बैठा है. लेकिन 23 दिन बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिला. अशोक महतो और उनकी पत्नी कुंती देवी ने जिला प्रशसन से लेकर राज्य सरकार तक से न्याय की भीख मांगी, पर कोई सुनवाई नहीं हुई. राज्य में सत्ता पक्ष के नेताओं ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का अश्वासन दिया जरूर था. इसके लिए उनलोगों ने डीसी से भी शिकायत की, फिर भी मांगों पर गौर नहीं किया गया. न्याय की आस में परिवार आज भी अनशनरत है.
PM मोदी को भी चिट्ठी लिख चुकी है अनशनकारी की बेटी
अशोक महतो की पत्नी और दोनों बच्चों का कहना है कि हम मरना पसंद करेंगे, लेकिन विधायक ढुल्लू के आगे नहीं झूकेंगे. अशोक की बेटी सुनीति ने PM नरेंद्र मोदी को मार्मिक पत्र लिखकर विधायक की कथित ज्यादतियों की जानकारी दी और न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. परिवार को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री उनकी जरूर सुनेंगे और ढुल्लू महतो के आतंक से छुटाकार दिलाएंगे. अब देखना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए भाजपा विधायक पर किस प्रकार की कार्रवाई करते हैं.
यह भी पढ़ें : धनबाद : भागा रेल फाटक खोलने के आश्वासन के बाद पूर्व पार्षद ने अनशन तोड़ा