Dhanbad : झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर अभिषेक सिंह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सोमवार 11 अप्रैल को दो सहायक अवर निरीक्षक ने अदालत में गवाही दी. प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दिव्या अश्विनी की अदालत में गवाही देते हुए अनुसंधानकर्ता दिलीप टुडू और प्रभात रंजन पांडेय ने बताया कि वर्ष 2019 में विधानसभा चुनाव के दौरान उन लोगों की ड्यूटी वाहन चेकिंग में लगी थी. वाहन चेकिंग के दौरान फुसबंगला में झरिया विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर अभिषेक सिंह की स्कॉर्पियो से दो लाख रुपये बरामद किये गए थे. कोई कागजात भी प्रस्तुत नहीं किया गया था. उल्लेखनीय है कि अभिषेक सिंह ने बरामद रुपयों पर दावा करते हुए कहा था कि वह उनके पेट्रोल पंप के हैं. यह भी पढ़ें :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-managements-attitude-negative-picketing-from-18-bhamsan/">धनबाद
: प्रबंधन का रवैया नकारात्मक, धरना-प्रदर्शन 18 से : भामसं [wpse_comments_template]
धनबाद : अभिषेक सिंह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एएसआई की गवाही

Leave a Comment