Dhanbad : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच ) के माइक्रोबॉयलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ सुजीत कुमार को पिस्तौल सटाकर अपराधियों ने पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी है. घटना 23 फरवरी की देर रात की है. सरायढेला में लंदन स्ट्रीट रेस्टोरेंट के सामने अपराधियों ने डॉक्टर के सहकर्मी दीपक कुमार के सिर पर ईंट से मार कर घायल कर दिया. हमले में उसके दांत टूट गये. उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. दीपक वाहन चला रह था. डॉ सुजीत कुमार ने सरायढेला थाना में शिकायत की है. वह रात लगभग 11 बजे अपनी कार से सरायढेला स्थित घर जा रहे थे. लंदन स्ट्रीट रेस्टोरेंट के सामने पहले से मौजूद दो अपराधियों ने उनकी कार को रोक कर पिस्टल तान दी. डॉ सुजीत ने बताया कि वह एक अपराधी को पहचानते हैं. वह लोहारकुल्ही का रहने वाला दिनेश पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय है. बताया कि पप्पू ने उन्हें पिस्टल सटा कर कहा कि आजकल काफी पैसा कमा रहे हैं. इसलिए पांच लाख रुपये रंगदारी देनी होगी. दीपक ने पप्पू को रोकने की कोशिश की तो ने उसपर ईंट से मारकर दिया और अपनी कार से भाग गये. घटना के बाद पुलिस पहुंची और छानबीन की. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-oil-tanker-entered-the-shop-police-pulled-it-out-with-great-effort/">निरसा
: तेल टैंकर दुकान में घुसा, पुलिस ने भारी मशक्कत से निकाला [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/nirsa-oil-tanker-entered-the-shop-police-pulled-it-out-with-great-effort/">
धनबाद : एसएनएमएमसीएच के डॉक्टर को पिस्तौल सटाकर मांगी रंगदारी

Leave a Comment