Search

धनबाद : अस्मिता लीग एथलेटिक्स मीट का आयोजन, लड़कियों ने दिखाया दमखम

Dhanbad :  झारखंड समेत विभिन्न राज्यों में अस्मिता लीग एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य देश और राज्य की लड़कियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है. इसी कड़ी में धनबाद जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से सोमवार को बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अस्मिता लीग एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया. 

 


इस प्रतियोगिता में 14और 16 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं ने लॉन्ग जंप, हाई जंप, डिस्कस थ्रो, रनिंग समेत कई एथलेटिक्स इवेंट्स में हिस्सा लिया. श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया.

 

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा और आईआईटी-आईएसएम की खेल पदाधिकारी डॉ. अनिता कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. अनिता कुमारी ने कहा कि लड़कियों को खेल के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे ऐसे आयोजन बेहद सराहनीय हैं. 

 


इस अवसर पर अस्मिता लीग एथलेटिक्स मीट के पर्यवेक्षक चंदन मेहता, धनबाद जिला एथलेटिक्स संघ के महासचिव बंधन टोप्पो, कोषाध्यक्ष जुबेर आलम, तारक नाथ दास सहित कई खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित थे.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp