Search

धनबाद :  धनसार थाना के समीप जमीन पर विवाद की जांच के लिए पहुंचे एएसपी

Dhanbad : धनसार थाना के सामने 50 कट्ठा जमीन पर 15 दुकानों को लेकर बीसीसीएल और व्यवसायी हर्षित जिंदल के बीच विवाद था. बहुत दिनो से न्यायालय में मामला चल रहा था. अब बीसीसीएल ने मुकदमा जीत लिया है, जबकि दुकानदारों ने हर्षित जिंदल तथा रिंकू सिंह पर जबरन जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया है. दुकानदारों की शिकायत पर मंगलवार 22 मार्च को एएसपी मनोज स्वर्गियार जांच के लिए पहुंचे. दुकानदारों ने बताया कि रिंकू सिंह और हर्षित अग्रवाल ने उल्टे उन लोगों पर ही धमकी देने और दरवाजा तोड़ने की शिकायत की है. धनसार थाना में शिकायत ले ली गई, जबकि दुकानदारों ने 7 और 10 मार्च को हर्षित अग्रवाल तथा रिंकू सिंह पर जान मारने की धमकी देने और दरवाजा तोड़ने की शिकायत की थी, जिसे धनसार थाना ने दर्ज नहीं किया. धनबाद एएसपी मनोज स्वर्गियरी के पास शिकायत लेकर गए तो धनसार थाना ने मामला दर्ज किया.  जांच के लिए एएसपी खुद पंहुचे. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दुकानदारों और बीसीसीएल अधिकारी से भी पूछताछ की गई है. पूरी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. दुकानदारों का कहना है कि वे लोग 25 - 30 वर्ष से यहां अपना गैरेज चला रहे हैं. यह बीसीसीएल की जमीन है, जिस पर हर्षित अग्रवाल और रिंकू सिंह कब्जा करना चाहता था. बीसीसीएल ने कोर्ट से लड़ाई जीत ली है. कहा कि 15 दुकानदार हैं और लगभग 200 लोगों का रोजगार यहां से चलता है, जिस पर उन लोगों की नजर है. वे दुकानदारों को धमका कर जमीन हड़पना चाहते हैं. धनसार थाना भी उसके समर्थन में था. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-woman-fed-up-with-property-dispute-reached-police-station-expressed-her-desire-to-commit-suicide/">धनबाद

: संपत्ति विवाद से तंग महिला पहुंची थाना, आत्महत्या की इच्छा जताई [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp