Dhanbad : धनसार थाना क्षेत्र ब्राइट कुसुंडा में रविवार 30 जनवरी की रात एएसपी ने दो अवैध कोयला लदे हाइवा को पकड़ कर धनसार थाना को सौप दिया. बताया गया है कि जब्त हाइवा कुसुंडा क्षेत्र से एमपीएल के लिए कोयला ट्रांसपोर्टिग के नाम पर कोयला लोड कराकर अवैध तरीके से निकाला गया था और रूट की विपरीत दिशा में जा रहा था. सूचना मिलने पर एएसपी ने टीम बनाकर पकड़ा. साथ ही भाग रहे दोनो चालक को भी धर दबोचा. बताया गया है कि विगत कई दिनों से हाइवा से कोयला टपाने का गोरख धंधा चल रहा था, जिसकी जानकारी धनबाद के एएसपी को मिली. एएसपी ने अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया. पूर्व की भांति हाइवा चेक पोस्ट से कुसुंडा परियोजना कोल डंप पहुंचा. दोनों कोयला लोड कर तय रुट के विपरीत रास्ते में जाने लगा, जहां पहले से तैनात अतिरिक्त पुलिस बल ने एएसपी के नेतृत्व में धर दबोचा. दोनो चालक को धनसार पुलिस को सौप दिया गया है. धनसार पुलिस मामला दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी हुई है. तीन दिन पूर्व चांदमारी चेकपोस्ट से दो हाइवा अवैध कोयला लोड कर जा रहा था, जो पकड़ा गया था. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-three-youths-arrested-with-pistol-in-baghmara/">धनबाद
: बाघमारा में पिस्टल के साथ तीन युवक गिरफ्तार [wpse_comments_template]
धनबाद : एएसपी ने अवैध कोयला लदे दो हाइवा को पकड़ा

Leave a Comment