Search

धनबादः नवनिर्माण संघ कार्यालय में मारपीट और फायरिंग, 3 घायल

Dhanbad: नवनिर्माण संघ कार्यालय रोड़ाबांध सिंदरी में दिन दहाड़े अपराधियों ने धावा बोल दिया. करीब तीन बजे दो स्कॉर्पियो एवं मोटरसाइकिल पर सवार होकर 10 से 15 की संख्या में हथियार से लैस होकर पहुंचे और मारपीट की. जिसमें कन्हैया चौहान, अंशु कुमार, शोहन हेम्ब्रम को मारपीट कर घायल कर दिया. साथ ही फायरिंग भी की. घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. वहीं दिनदहाड़े घटी घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. [caption id="attachment_18755" align="aligncenter" width="960"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/Lagatar-24.jpg"

alt="Lagatar.in" width="960" height="636" /> अपराधियों के उत्पात के बाद घटनास्थल पर पड़ी मोटरसाइकिल
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/Lagatar.in_-12.jpg"

alt="लगातार" width="534" height="1156" />
अपराधियों के हमले में घायल युवक[/caption]

इसे भी पढ़ें- चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-naxalites-fired-indiscriminately-on-bus-a-naxalite-arrested/15062/">चाईबासा

: नक्सलियों ने बस पर की अंधाधुंध फायरिंग, एक नक्सली गिरफ्तार

हमलावरों की पहचान

धनबाद नवनिर्माण संघ के अध्यक्ष वेद प्रकाश ओझा ने बताया कि हमलावरों में प्रकाश महतो, विमल सिंह, जिशु सिंह, कृष्ण रवानी आदि थे. यह जानकारी  पुलिस को दिया. मौके से मोटरसाइकिल और टूटे हुए कुर्सी को सिंदरी थाना द्वारा जब्त किया गया. वहीं धनबाद नवनिर्माण संघ के कार्यकर्ताओं ने सिंदरी थाना के पास नारेबाजी कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की. इसे भी देखें- 

पुलिस ने क्या कहा

घटना के बाद मौके पर डीएसपी अजीत सिन्हा दलबल के साथ पहुंचे. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जाएगी. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.    
Follow us on WhatsApp