Search

धनबाद : विधानसभा प्राक्कलन समिति ने ली योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी

Dhanbad: झारखंड विधानसभा प्राक्कलन समिति के सभापति सह मझगांव के विधायक निराला पूर्ति ने सोमवार 3 जुलाई को सर्किट हाउस में विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. आरईओ, आरसीडी, पीडब्ल्यूडी, विद्युत आपूर्ति, पीएचईडी, विशेष प्रमंडल, पेयजलापूर्ति सहित अन्य विभागों की योजना से संबंधित प्राक्कलन का अध्ययन किया. अधिकारियों से कार्य की प्रगति रिपोर्ट के बारे में पूछताछ की. उन्होंने मंगलवार को योजना स्थलों का औचक निरीक्षण करने की बात कही. बैठक में समिति सदस्य के रूप में खरसावां के विधायक दशरथ गगराई, चंदनकियारी के विधायक अमर कुमार बाउरी, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-एक अमर कुमार पांडेय, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सालकर आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-workers-stalled-the-work-of-boragarh-siding-on-the-demand-of-salary-under-hpc/">धनबाद

: एचपीसी के तहत वेतन की मांग पर मजदूरों ने बोरागढ़ साइडिंग का काम ठप किया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp