Search

धनबाद : सहायक श्रमायुक्त ने 8 कामगारों को कराया 3.54 लाख का भुगतान

Dhanbad : धनबाद के सहायक श्रमायुक्त प्रवीण कुमार ने सोमवार को आठ कामगारों का बकाया 3 लाख 54 हजार 879 रुपए का भुगतान कराया. उन्होंने बताया कि एमआईजी हाउसिंग कॉलोनी के दादी पार्क स्थित निजी कंपनी यंग एक्शन फॉर मास (वाईएएम) इंडिया के आठ कामगारों ने बकाया मजदूरी के संबंध में कंपनी के सचिव रवि प्रकाश के खिलाफ शिकायत की थी. सहायक श्रमायुक्त ने मजदूरों व नियोजक को सोमवार को कार्यालय में बुलाया था. सहायक श्रमायुक्त ने दोनों पक्षों के साथ अपने कार्यालय में वार्ता की. वार्ता में आठों शिकायतकर्ता व कंपनी के प्रबंधक तीर्थराज ठाकुर उपस्थित हुए. नियोजक की ओर से बकाया मजदूरी का भुगतान करने में टालमटोल किया जाने लगा. इसके बाद सहायक श्रमायुक्त ने उनसे कहा कि यदि नियोजक भुगतान नहीं करते हैं तो मजदूरी भुगतान अधिनियम 1936 के तहत श्रम न्यायालय में मुकदमा दायर किया जाएगा.जिसमें जुर्माना व जेल, दोनों सजा का प्रावधान है. अंत में दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हुआ. इसके तहत कंपनी ने मजदर सलोनी प्रिया का 32018 रुपए, सक्षम चंद्रा का 44134, आशीष अभिषेक का 40961, गौरव का 85651, अजय कुमार का 59268, पूजा रानी महतो का 65575, प्रशांत रवानी का 19000 व टिकैत कुमार साव का 8308 रुपए का भुगतान चेक के माध्यम से किया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/3815-registered-tb-patients-in-dhanbad-district/">धनबाद

जिले में टीबी के 3815 रजिस्टर्ड मरीज
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp