Search

धनबाद : गैंगस्‍टर प्रिंस खान को नि‍पटाने में जुटी एटीएस, 12 गुर्गों को उठाया

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=316713&action=edit">(Dhanbad)

की हाउसिंग कॉलोनी में रहनेवाले पीडब्ल्यूडी के ठिकेदार रामनरेश सिंह के घर पर फायरिंग मामले की जांच में एटीएस की टीम जुट गई है. गैंगस्‍टर प्रिंस खान के गुर्गों ने ठेकेदार के घर पर 23 मई को दिनदहाड़े फायरिंग की थी. अगले दि‍न 24 मई को वाट्सएप कॉल कर ठेकेदार के बेटे की खोपड़ी उड़ाने की धमकी भी दी. इस मामले में संज्ञान लेते हुए एटीएस की टीम ने 25 मई को धनबाद पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी. टीम ठिकेदार रामनरेश सिंह के घर गई और पूछताछ की. वहीं, धनबाद पुलिस से भी जानकारी ली है. इधर, धनबाद पुलिस भी विशेष टीम गठित जांच कर रही है. पुलिस ने इस मामले में एक दर्जन से अधि‍क संदि‍ग्‍धों को उठाया है. उनसे अलग-अलग पूछताछ की जा रही है. धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने बैठक कर कई डीएसपी और थानेदारों को जांच का जिम्‍मा सौंपा है. साथ ही आरोपियों की जल्‍द गिरफ्तारी का आदेश भी दि‍या है.

ठेकेदार और उनके बेटे को मिला गार्ड

एसएसपी के आदेश पर ठेकेदार रामनरेश सिंह को एक सुरक्षा गार्ड मुहैया कराया गया है. प्रिंस खान ने उनके पुत्र को भी धमकी दी है. इसे देखते हुए बेटे को भी पुलिस गार्ड उपलब्ध कराया गया है.

युवक की नि‍शानदेही पर प्रिंस खान के गुर्गों को पकड़ा

इधर, पुलिस ने हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाले एक युवक छोटे को हिरासत में लि‍या है. उसकी निशानदेही पर प्रिंस खान के एक दर्जन से अधिक गुर्गों को गिरफ्तार किया गया. सूत्रों के अनुसार पुलिस ठेकेदार के घर फायरिंग करने वाले युवक तक पहुंच गई है. पुलिस की कार्रवाई से ठेकेदार रामनरेश सिंह भी संतुष्ट हैं.

ठेकेदार के घर पहुंचे सांसद पीएन सिंह, पुलिस पर सवाल

[caption id="attachment_317327" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/pn-singh-2-300x165.jpg"

alt="" width="300" height="165" /> ठेकेदार रामनरेश सिंह के घर पहुंचे सांसद पीएन सिंह[/caption] इस बीच धनबाद के सांसद पीएन सिंह 25 मई को ठेकेदार रामनरेश सिंह के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना पर चिंता जताते हुए सांसद ने कहा कि शहर का सेंटर हाउसिंग कॉलोनी में ठेकेदार के घर पर दिनदहाड़े फायरिंग पुलिस की निष्क्रियता का सबूत है. पुलिस को ऐसे इलाके में लगातार चेकिंग और बैरिकेडिंग लगानी चाहिए. धनबाद में व्यवसायियों व कारोबारियों पर लागातार हमले हो रहे हैं. पंचायत चुनाव के बाद भाजपा जोरदार आंदोलन करेगी.

प्रिंस खान से लगातार मिल रही थी धमकी : रामनरेश सिंह

इस मौके पर ठेकेदार रामनरेश सिंह ने मीडिया से कहा कि उन्‍हें वासेपुर में पीडब्ल्यूडी से सड़क निर्माण का काम मिला है. वासेपुर से आरा मोड़ तक करीब दो करोड़ की लागत से सड़क बन रही है. इसमें रंगदारी के लिए प्रिंस खान से बार-बार धमकी मिल रही थी. प्रिंस खान वाट्सएप कॉल कर और मैसेज भेजकर रंगदारी मांग रहा था. जान मारने की धमकी भी दे रहा था. उसने पहली बार फरवरी में धमकी दी थी. पिछले एक माह से रंगदारी के लिए लागातार धमकी दे रहा है. पहले 15 लाख रुपए मांग रहा था, अब 10 लाख मांग रहा है. धमकी मिलने के बाद से पूरा परि‍वार डरा हुआ है. हालांकि उन्‍होंने पुलिस की अब तक की कार्रवाई पर संतोष जताया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=317251&action=edit">धनबाद

: BJP विधायक ढुल्‍लू ने सबकुछ छीन लि‍या, प्रधानमंत्री जी आप ही न्‍याय करें- सुनीति‍ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp