Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) सरायढेला थाना क्षेत्र के एसएनएमएमसीएच पीजी ब्लॉक के समीप मंगलवार 28 फरवरी को पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के फरार आरोपी के घर कुर्की जब्ती की. मौके पर सरायढेला पुलिस, सीएओ और न्यायालय द्वारा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल मौजूद थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वर्ष 2018 में अभियुक्त अक्षय सिंह नामक युवक पर छेड़खानी का मामला पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुआ था. आरोपी युवक अक्षय सिंह लंबे समय से फरार बताया जाता है. इसी आलोक में सरायढेला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुर्की जब्ती की. कुर्की जब्ती में घर के दरवाजे चौखट, गैस चूल्हा-सिलेंडर टेबल कुर्सी, पलंग, सहित कई सामानों को जब्त कर पुलिस थाने ले आई.
[wpse_comments_template]