Dhanbad : धनबाद शहर के पुलिस लाइन रोड में ISM के पास बच्चा चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. बताया गया कि मटकुरिया निवासी अंकिता अपने बच्चे को स्कूल से लेकर कार से घर लौट रही थी. वह रास्ते में आईआईटी-आईएसएम के पास गैस चूल्हा रिपयरिंग शॉप पर रुकीं. कार ड्राइव कर रहे उनके देवर भी गाड़ी से उतरकर दुकान पहुंच गए. बच्चा कार के बाहर खड़ा था, जबकि उसकी दादी कार में बैठी थीं.
अंकिता ने बाताया कि कार के पास खड़ा उसका बेटा थोड़ी देर बाद अंदर कार में जाकर बैठ गया. तभी एक युवक आया और अचानक से गाड़ी की ड्राविंग सीट पर बैठ गया और हैंड ब्रेक हटाकर कार को भगाने की कोशिश करने लगा. यह देख कार की पिछली सीट पर बैठी बच्चे की दादी ने शोर मचाया और युवक को पीटने लगीं. शोर सुनकर वहां आसपास के लोग जुट गए और बच्चे सहित कार लेकर भागने की कोशिश कर रहे युवक की जमकर पिटाई कर दी. सूचना पाकर पुलिस मौक़े पर पहुंची और युवक को पकड़कर धनबाद थाना ले गई. वहां आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें : वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों में प्रदर्शन