धनबाद : टेलर के धक्का मारने से ऑटो एवं स्कॉर्पियो डिवाइडर पर चढ़ा
Nirsa: निरसा (Nirsa) निरसा हटिया चौक के समीप एनएच 2 पर धनबाद से मैथन की ओर जा रहे टेलर ने स्कॉर्पियो एवं ऑटो में धक्का मार दिया. धक्के से स्कॉर्पियो धनबाद से मैथन जाने वाली सड़क के दाहिनी ओर बने डिवाइडर पर जा चढ़ी. इधर भी ऑटो बाई और के डिवाइडर पर जाकर पलट गई. डिवाइडर से टकराने के बाद ऑटो के इंजन से धुआं निकलने लगा. गनीमत रही कि ऑटो में आग नहीं लगी. स्थानीय लोगों ने ऑटो को सीधा किया. स्कॉर्पियो पर सवार एक महिला एक एवं एक युवक को हल्की-फुल्की चोट लगी है. इधर टेलर लेकर चालक भागने में सफल रहा. घायलों का स्थानीय स्तर पर इलाज कर उन्हें छोड़ दिया गया. प्रतिदिन एनएच 2 पर जाम लगा रहने के कारण इस तरह की घटना होती रही है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment