Search

धनबाद : यात्रियों से ठसाठस भरा ऑटो, स्टैंड पर भी सतर्कता नदारद

DHANBAD: कोरोना वायरस लोगों के लिए घातक बनता जा रहा है. फिर भी ऑटो स्टैंड या ऑटो चालकों द्वारा सतर्कता बिल्कुल नहीं दिख रही. यात्री एक दूसरे से ऐसे सट कर बैठे हैं, जैसे उन्हें कोरोना महामारी का कोई खतरा न हो.

   जिला प्रशासन की गाइडलाइन बेअसर

जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों सहित चालकों के लिए पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी गई है. परंतु धनबाद में इस गाइडलाइन का कोई मतलब नहीं. यात्री को न तो एक दूसरे से दूरी बनाकर बैठा रहे और मास्क भी नहीं लगा रहे हैं. ‘लगातार’ की टीम ऑटो स्टैंड पर पहुंची तो भारी संख्या में लोग बिना मास्क के आते-जाते दिखे. सरकारी आदेश के तहत तो 50 फीसद सवारी के साथ ही ऑटो चलाना है, लेकिन चालक किसी की बात मानते ही नहीं. पूरा का पूरा ऑटो ठसाठस भरा रहता है.

  सोशल डिस्टेंसिंग का अता-पता नहीं

सरकार कह रही है कि एक दूसरे से कम से कम दो वर्ग गज की दूरी बनाकर रखें. परंतु यात्रियों के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है. स्टैंड पर आना-जाना कर रहे चालक, यात्री मास्क नहीं लगा रहे. किसी ने लगा भी रखा है तो वह नाक व मुंह पर न होकर नीचे पड़ा है. खास बात यह रही कि स्टैंड पर बैठे युवा जहां बिना मास्क के हैं, वहीं बुजुर्ग व बच्चे मास्क लगा रहे हैं.

   चालकों के पास सैनिटाइजर तक नहीं

यात्रियों के हाथ सैनिटाइज करने के लिए सैनिटाइजर तक नहीं है. गत वर्ष कोरोना की पहली लहर में पूरा प्रशासन अलर्ट था. बस और ऑटो स्टैंड पर प्रत्येक यात्री की थर्मल स्कैनिंग होती थी. परंतु अभी ऐसा नहीं है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dgmss-gate-jammed-ruckus/">धनबाद

: डीजीएमएस का गेट जाम, हंगामा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp