Sindri : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=303236&action=edit">(Dhanbad)
के सिंदरी-बलियापुर मेन रोड पर सड़क किनारे खड़े हाइवा में तेज रफ्तार ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो पर सवार 3 साल की बच्ची समेत 12 लोग घायल हो गए. घटना 4 मई की देर रात करीब 12 बजे डोमगढ़ शिव मंदिर मोड़ के पास घटी. स्थानीय लोगों ने घायलों को चासनाला सीएचसी पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेज दिया गया. इनमें कृतिका कुमारी, आशिष कुमार व दुर्गानी देवी शामिल हैं. जबकि बाकी के बचे लोगों का उपचार चासनाला सीएचसी में ही किया गया. सभी घायल कांड्रा के चक चिटाही के रहनेवाले हैं. ऑटो चालक भागने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार, लोग शादी डोमगढ़ में शादी समारोह भाग लेने के बाद देर रात ऑटो संख्या जेएच 10 बीबी 8779 से वापस अपने घर चक चिटाही लौट रहे थे. घटना की सूचना पर सिंदरी पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त ऑटो को जब्त कर सिंदरी थाना ले गई. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=303194&action=edit">
धनबाद : शूटर अमन की कोर्ट में अर्जी- पुलिस मुझे मरवाना चाह रही, सुरक्षा दें हुजूर! [wpse_comments_template]
धनबाद : ऑटो ने खड़े हाइवा में मारी टक्कर, 12 लोग घायल, 3 गंभीर

Leave a Comment