बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जोड़ापीपल के समीप मंगलवार को एक कार ने ऑटो को टक्कर मार दी. घटना में ऑटो चालक की मौत हो गई, जबकि ऑटो पर सवाल एक महिला समेत 3 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजगंज से बरवाअड्डा की ओर आ रही स्विफ्ट डिजायर कार संख्या जेएच10 एक्यू 9105 को पीछे से आ रहे अनियंत्रित वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कार अनियंत्रित होकर अपने आगे चल रहे ऑटो को टक्कर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई. जबकि ऑटो पलट गया. दुर्घटना में ऑटो चालक मरिचो निवासी सलीम अंसारी, ऑटो पर सवार एक महिला व दो अन्य यात्री घायल हो गए. चालक की स्थिति काफी गंभीर थी. मौके पर पहुंची बरवाअड्डा थाना पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा दिया. लेकिन ऑटो चालक सलीम अंसारी की रास्ते में ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : संगठित अपराध हुआ तो थानेदार पर होगी कार्रवाई- सिटी एसपी समेत 2 खबरें
[wpse_comments_template]