Search

धनबाद : ऑटो चालकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, यात्रियों को हो रही परेशानी

Dhanbad : जिले के लगभग 15 हजार ऑटो चालक अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल कर चले गये है. ऑटो चालकों की इस हड़ताल से शहर के स्टेशन रोड, श्रमिक चौक, बैंक मोड क्षेत्रों में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को सुबह से ही ऑटो के लिए भटकना पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें -">https://lagatar.in/demand-for-christian-community-in-jharkhand-a-minister-in-government-should-be-from-our-group/11481/">

 झारखंड में मसीही समुदाय की मांग … सरकार में एक मंत्री हमारे समूह से हो …

सोमवार की शाम निकाले थे मशाल जुलूस

आपको बता दे कि ऑटो चालक हड़ताल पर जाने से पहले सोमवार को मशाल जुलूस निकाले थे. उसके बावजूद भी जिला प्रशासन ने इनकी मांगो पर विचार नहीं किया. जिसके कारण मंगलवार से 15 हजार ऑटो चालक अनिश्चित हड़ताल कर रहे है. इसे भी पढ़ें -रुबीना-जैस्मीन">https://lagatar.in/rubina-jasmine-feud-vikas-returns-home/11468/">रुबीना-जैस्मीन

के बीच बढ़ा झगड़ा, विकास ने की घर में वापसी

मांग पूरी होने पर ही होगा हड़ताल खत्म

वही ऑटो चालकों की इस हड़ताल को लेकर ऑटो एसोसिएशन के नेता छोटन सिंह ने कहा कि 18 दिसंबर को ही जिला प्रशासन के साथ ऑटो एसोसिएशन की एक बैठक हुई थी. जिसमें 7 सूत्री मांगो को  जिला प्रशासन के समक्ष रखा गया था. इन 7 सूत्री मांगों में मुख्य मांगे ऑटो का आउट ठहराव ,लोकल किराये में वृद्धि और लॉकडाउन के दौरान ऑटो नहीं चलने से टैक्स ओर परमिट में छूट इत्यादि है. लेकिन इन सभी मांगो को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई. जिसके कारण ऑटो चालक अनिश्चित हड़ताल पर चले गये है.  उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन का रवैय्या ऑटो चालकों के प्रति सही नहीं है. इस लिये जब तक ऑटो चालकों की मांगे पूरी नहीं होगी ऑटो चालकों का ये हड़ताल जारी रहेगा. इसे भी पढ़ें -HC">https://lagatar.in/assembly-can-go-to-supreme-court-against-hc-decision-babulals-troubles-will-increase/11462/">HC

के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में विधानसभा, बढ़ेंगी बाबूलाल की मुश्किलें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp