- ऑटो में सवार अन्य दो लोगों को आई मामूली चोट
Dhanbad : झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र स्थित फूसबांग्ला के समीप मंगलवार को एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में ऑटो में सवार 24 वर्षीय युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. जबकि दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं. घायल युवती की पहचान जमाडोबा जीतपुर निवासी संजू कुमारी के रूप में हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो जमाडोबा से झरिया की ओर जा रही थी. इसी दौरान अचानक एक कुत्ता सड़क पर आ गया, जिससे ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गयी.
ऑटो चालक छोटु अंसारी ने बताया कि हादसे में ऑटो सवार तीन लोग घायल हुए हैं, जिसमें संजू को सिर और आंख पर गंभीर चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने संजू की हालत को नाजुक बताया है.
घटना के संबंध में घायल के परिजन उमेश पासवान ने बताया कि संजू सुबह अपने नानी के घर झरिया जा रही थी. कुछ देर बाद हादसे की सूचना मिली और परिवार अस्पताल पहुंचा. वहीं घटना की सूचना मिलते ही जोरापोखर पुलिस मौके पर पहुंचकर ऑटो को जब्त कर लिया है और घटना की जांच में जुट गई है.
Leave a Comment