Dhanbad : धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के खटजोड़ी में यात्रियों से भरा ऑटो पलट गया. इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार अन्य छह महिलाएं घायल हो गईं. घटना मंगलवार सुबह की है. मृतक की पहचान टुंडी के चीनापहाड़ी निवासी कालीचरण मुर्मू की पत्नी रासमुनी देवी के रूप में हुई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच धनबाद पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान रासमुनी देवी की मौत हो गई. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. घायलों में कारी देवी, सुमनी देवी, बड़की देवी, सरिता देवी, रश्मी देवी व चाली देवी शामिल हैं. अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि सभी महिलाएं मंगलवार की सुबह ऑटो पर सवार होकर पूजा के लिए बराकर नदी स्थित मंदिर जा रही थीं. रास्ते में खटजोड़ी के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को 108 एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच पहुंचाया गया. यह भी पढ़ें : सरहुल">https://lagatar.in/sarhul-festival-pahan-reached-every-house-wished-happiness-and-prosperity-by-digging-sarai-flower/">सरहुल
महापर्व: घर-घर पाहन पहुंचे, सरई फूल खोंसकर की सुख-समृद्धि की कामना
धनबाद : टुंडी में ऑटो पलटा, एक महिला की मौत, 6 घायल

Leave a Comment