Search

धनबाद: मैथन में भी ऑटो पायलट टोल वसूली की शुरूआत, फास्टटैग जरूरी

Dhanbad: मैथन में टोल प्लाजा पर ऑटो पायलट यानी मानव रहित टोल वसूली की शुरुआत हो गयी. सोमवार मध्य रात से बिना फास्टटैग वाहनों से अब डबल चार्ज वसूला जाएगा. इस मामले पर टोल प्रबंधक रंजन सिंह ने कहा कि टोल प्लाजा का सभी 10 लेन ऑटो पायलट बना दिया गया है. 15 फरवरी के बाद से एक भी गाड़ी बिना फास्टटैग के टोल पास नहीं कर पाएंगे. जिस वाहन में फास्टटैग नहीं होगा सरकार के निर्देशानुसार उससे डबल चार्ज वसूला जायेगा. कहा कि मानव रहित टोल वसूली से लोगों को बहुत राहत मिलेगी. स्कैनर मशीन के सहयोग से गाड़ियों में लगे फास्टैग को स्कैन किया जाएगा. इसमें वाहन मालिक के खाता से पैसा कट कर टोल के खाते में चला जाएगा. पूरी प्रक्रिया में 3 सेंकेंड का समय लगेगा. वाहन मालिक को इसका मैसेज चला जायेगा. वैसे टोल के सारे काउंटर में कैश लिया जाता था. सोमवार की रात से यह पूरी तरह से बंद हो जाएगा. देखें विडीयो-

समय की होगी बचत

सरकार के आदेश के अनुसार सोमवार के बाद से सभी टोललेन ऑटोमेटिक सिस्टम से काम करेगी. पूरा टोल प्लाजा कैशलेस फास्टैग सिस्टम से चलेगा. वाहन बिना रोक-टोक के टोल प्लाजा से गुजर जाएगा. इससे समय की काफी बचत होगी. इसे भी पढ़ें- रिम्स">https://lagatar.in/corona-sample-taking-family-of-deceased-in-rims-as-technician-family-forced-to-push-trolley-as-trolleyman/27413/">रिम्स

में टेक्नीशियन बन मृतक के परिजन ले रहे कोरोना सैंपल, ट्रॉलीमैन बनकर ट्रॉली धकेलना बनी परिजनों की मजबूरी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp