Dhanbad : होली मिलन समारोह को लेकर पूरा कोयलांचल सराबोर होता दिख रहा है. जगह जगह संगठन होली मिलन का आयोजन कर रहे हैं. धनबाद ऑटो सेवा चालक दल के बैनर तले बुधवार 16 मार्च को कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जहां ऑटो सेवा चालक दल के तमाम सदस्य मौजूद थे. सभी ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दीं. एक से बढ़ कर एक होली गीत पेश किए गए. खूब अबीर गुलाल उड़े, और जम कर मस्ती हुई. ऑटो सेवा चालक दल के अध्यक्ष राजीव कुमार बबलू सिंह ने बताया कि होली हिंदुओं का मुख्य त्योहार है और खुशी का प्रतीक है. पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण होली का रंग फीका पड़ गया था. लोग एक दूसरे को बधाई देने में भी संकोच महसूस कर रहे थे, लेकिन अब वह विषम घड़ी गुजर चुकी है और खुशी का क्षण आ गया है. इस खुशी के मौके पर हम तमाम सेवा चालक दल एक दूसरे के गिले-शिकवे दूर कर अबीर गुलाल लगाकर बधाई दे रहे हैं. उन्होंने तमाम धनबाद वासियों को ऑटो सेवा चालक दल की ओर से होली की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर रविन्द्र कुमार , बबलू सिंह, लालन बरनवाल, सुशील सिंह, विश्वजीत पांडेय, इम्तियाज अंसारी, घनश्याम रजक, नरेश यादव, जितेंद्र सिंह, छोटन सिंह, सुनील पासवान, अशोक रवानी, बिनोद यादव आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-jhamadas-dependents-will-not-celebrate-holi-the-movement-will-continue/">धनबाद:
झमाडा के आश्रित नहीं मनाएंगे होली, जारी रहेगा आंदोलन [wpse_comments_template]
धनबाद ऑटो सेवा चालक दल ने मनाया होली मिलन समारोह

Leave a Comment