Dhanbad : रोटरी क्लब धनबाद ने दिव्यांग बच्चों का स्कूल जीवन ज्योति विद्यालय में शुक्रवार को वर्ल्ड डाउन सिंड्रोम दिवस मनाया. डीसी माधवी मिश्रा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुईं. उन्होंने स्कूल के विशेष बच्चों के साथ केक काटा. डीसी ने कहा कि डाउन सिंड्रोम के प्रति लोगों में जागरूकता जरूरी है. अभिभावकों से अपील की कि डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चों की पहचान करे इसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दें. ताकि समय पर उन्हें थेरेपी दी जा सके. उन्हें एजुकेशन देकर सक्षम बनाया जा सके. कार्यक्रम का संचालन कर रहे रोटरी क्लब धनबाद के संजीव ब्योत्रा ने कहा कि जीवन ज्योति विद्यालय में कई तरह के दिव्यांग बच्चे हैं. स्कूल में डाउन सिंड्रोम से पीड़ित 11 बच्चे भी हैं. इस मौके पर एक वर्कशॉप भी आयोजित की गई, जिसमें जाने-माने विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ मृणाल झा ने अभिभावकों को डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चों की देखभाल का तरीका समझाया. कार्यक्रम में दो दिव्यांगों को इलेक्ट्रिक ट्राईसाइकिल दी गई. यह भी पढ़ें : अलर्ट">https://lagatar.in/alert-get-verification-done-soon-otherwise-you-will-not-get-the-benefit-of-maina-samman-yojana/">अलर्ट
: जल्द कराएं भौतिक सत्यापन, वरना मंईयां योजना के लाभ से हो सकते हैं वंचित
धनबाद : डाउन सिंड्रोम के प्रति लोगों में जागरूकता जरूरी- डीसी

Leave a Comment