Search

धनबाद : लोगों में जागरूकता से जिला होगा टीबी मुक्‍त– डॉ. जफरुल्लाह

Dhanbad : धनबाद जिले के सभी सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों व सेट्रल हॉस्पिटल में गुरुवार 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस मनाया गया. इस मौके पर जागरूकता रैली भी निकाली गई. जिला यक्ष्‍मा पदाधिकारी डॉ. जफरुल्लाह ने कहा कि धनबाद को 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सभी लोगों को जागरूक होना होगा. स्वास्थ्य कर्मी घर–घर जाकर टीबी मरीजों से मिलेंगे और नियमित दवा लेने की सलाह देंगे. अभियान चलाकर नए मरीजों की भी जांच की जाएगी. इसके लिए स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. लोगों को जागरूक करने के लिए होल्डिंग, बैनर, दीवार पेंटिंग का सहारा लिया जाएगा. इस काम में 58 कर्मियों को लगाया जाएगा. इसमें स्कूली बच्‍चों की भी मदद ली जाएगी. उन्‍होंने कहा कि लोगों में भ्रम है कि टीबी 3 से 6 महीने में ठीक हो जाता है. इसलिए वे बीमारी को हल्के में ले रहे हैं. जहां पर टीबी के मरीज रहते हैं, उनके परिवार और पड़ोसियों की भी जांच की जाएगी. अगर पॉजिटिव मिलते हैं तो अस्पताल में इलाज करवाया जाएगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=274069&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद : छात्र आकाश की मौत के मामले में जांच टीम का गठन [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp