Search

धनबाद : घरों तक गैस पहुंचाने के लक्ष्य से दूर कंपनी ने शहर में सिर्फ खोद दिये गड्ढे

Mithilesh kumar Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) सुविधाओं के नाम पर गेल गैस इण्डिया कंपनी शहर के लोगों की मुसीबत बढ़ा रही है. गली मुहल्लों में जहां तहां गड्ढे कर लोगों को चोटिल होने के लिये छोड़ दिया जा रहा है. इन गड्ढों की मिट्टी रास्ते में बिखरने के कारण फिसलन का खतरा भी बढ़ गया है. कंपनी अपने लक्ष्य से काफी पीछे चल रही है. जिस काम को 8 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, उसका 10 प्रतिशत काम भी पूरा नहीं हुआ है. वर्ष 2018 से अभी तक कंपनी मात्र 10 हजार घरों तक ही गैस पाइप का कनेक्शन दे सकी है. ऐसे में सभी घरों तक गैस पहुंचाने का वादा दूर की कौड़ी नजर आ रहा है.

 वर्ष 2018 में पीएम ने किया था शिलान्यास

गैस पाइप लाइन योजना का शिलान्यास 22 नंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. धनबाद के टाउन हॉल में था, जिसमें राज्य के तत्कालीन परिवहन मंत्री सीपी सिंह भी मौजूद थे. धनबाद में प्रथम चरण में 650 इंच किलोमीटर का नेटवर्क बिछाने, 30 सीएनजी स्टेशन, 21 चार्ज स्टेशन तथा 24 घंटे निर्बाध गैस उपलब्ध कराने का दावा किया गया था. परंतु इन चार सालों में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. शिलान्यास के दो साल बाद काम शुरू हुआ. यह काम अभी धनबाद के अलावा गिरिडीह जिले में भी हो रहा है.

          डेढ़ माह बाद धनबाद में मिलने लगेगी गैस

[caption id="attachment_350867" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/gail-machine-300x225.jpeg"

alt="" width="300" height="225" /> मशीन, जिससे हो रहा पाइपलाइन बिछाने का काम[/caption] गेल गैस के रीजनल प्रबंधक का कहना है कि सिंदरी में कनेक्शन देने का काम पूरा हो गया है. हर्ल कंपनी को अभी गैस उपलब्ध करा रहे हैं. एक- डेढ़ माह में सिंदरी स्थित एसीसी कॉलोनी में गैस की सप्लाई शुरू हो जाएगी. 6 से 8 माह के अंदर सरायढेला, कार्मिक नगर और कुसुम विहार में भी गैस सप्लाई होने लगेगी. इसके अलावा बलियापुर, बालाजी नगर तथा धनबाद शहर के अलग अलग हिस्सों में गैस पाइप लाइन बिछाने का काम तेजी से चल रहा है.

  सीएनजी के पांच स्टेशनों से मिल रही है नेचुरल गैस

गेल के प्रबंधक ने बताया कि धनबाद में 5 तथा गिरिडीह में 2 स्टेशन से नेचुरल गैस की आपूर्ति शुरू हो चुकी है, जिसमें धनबाद का पुटकी, गोधर, निरसा, तोपचांची, बरवड़डा का इलाका शामिल है, जहां से गैस मिल रही है. 3 महीने में पांच और स्टेशन गैस मिलने लगेगी. बाघमारा, पुराना बाजार, धैया, पाथरडीह में स्टेशन का काम अंतिम स्टेज में है. शहर में अभी 400 वाहन इस ईंधन का लाभ ले रहे हैं. कुछ दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी.

  एलपीजी से 30 प्रतिशत सस्ती मिलेगा गैस

नेचुरल गैस की खासियत यह है कि यह हवा से भी हल्का है. इसमें लीकेज आने पर आग लगने का खतरा नहीं रहता है. इसके साथ ही एपीजी के मुकाबले 20 से 30 प्रतिशत सस्ता भी पड़ता है. घरेलू  कनेक्शन के लिये एक मुस्त 4500 रुपया सिक्युरिटी डिपॉजिट देना होगा. इसके अलावा हजार दिन के लिये प्रतिदिन 5-5 रुपया भी जमा किया जा सकता है.

  हर दो माह में आएगा बिल

गैस कनेक्शन लेने पर घर में मीटर लगेगा, मीटर के हिसाब से प्रति दो माह पर बिल का भुगतान करना होगा. यह भुगतान गेल के ऑफिस, वेबसाइट, पेटीएम से भी किया जा सकेगा. कनेक्शन चालू होने के बाद सिक्युरिटी डिपॉजिट ली जाएगी, तथा गैस यूज करने के बाद ही बिल का भुगतान करना पड़ेगा. कनेक्शन के लिए किसी को कहीं जाने की जरूरत नहीं है. गेल की टीम घर पर जाकर  डाक्यूमेंटेंशन के सारे काम करेगी.

 कनेक्शन जोड़ने के बाद होगी गड्ढे की भराई

गेल गैस के स्थानीय प्रबंधक सागर सक्सेना ने बताया कि नगर निगम से एनओसी लेने के बाद सड़क या गली मुहल्लों में गड्ढे किये जा रहे है. ज्वाइइंट जोड़ने और टेस्टिंग के बाद गड्ढे भर दिए जाएंगे और रिपेयरिंग भी होगी. इसके अलावा गैस स्टोर करने के लिए  बीसीसीएल और डीजीएमएस से जमीन ले रहे है. अभी कर्मिंक नगर में एक छोटा स्टेशन बनेगा, जहां टेंकर से गैस स्टोर किया जाएगा. धनबाद में मेन गैस पाइप लाइन आने तक इस प्रक्रिया से घरों तक गैस पहुंचाने का काम होगा. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-robbers-fired-at-aborgarh-colliery-looted-goods-worth-lakhs/">धनबाद:

 बोर्रागढ़ कोलियरी में लुटेरों ने की फायरिंग, लाखों के सामान लूटे [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp