Search

धनबादः आयुष्मान कर्मियों को चार माह से वेतन नहीं, किया प्रदर्शन

Dhanbad : आयुष्मान भारत योजना के तहत संचालित धनबाद के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में कार्यरत कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं मिला है. लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर कर्मियों ने सोमवार को धनबाद नगर निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में GNM, MPW, गार्ड व क्लीनर शामिल थे. उन्होंने बताया कि विगत चार माह से वेतन नहीं मिलने के कारण वे गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. स्थिति इतनी विकट हो चुकी है कि घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है. कर्मियों का आरोप है कि वेतन भुगतान में नियमितता नहीं है और अब उनकी ड्यूटी छह घंटे से बढ़ाकर आठ घंटे कर दी गई है. धनबाद में संचालित कुल 30 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में लगभग 150 कर्मचारी आउटसोर्सिंग कंपनी के तहत कार्यरत हैं. कर्मचारियों का यह भी कहना है कि जब वे कंपनी से अपनी समस्याएं साझा करते हैं तो उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है. यह भी पढ़ें : हेमंत">https://lagatar.in/tribal-existence-is-in-danger-due-to-hemant-governments-appeasement-policy-babulal/">हेमंत

सरकार की तुष्टीकरण नीति से आदिवासी अस्तित्व खतरे मेंः बाबूलाल
 
Follow us on WhatsApp