Search

धनबाद : सरकारी अस्पताल में जन्म लेने वाली बच्चियों को मिलेगा बेबी केयर किट

Dhanbad : जिले के सरकारी अस्पतालों में जन्म लेने वाली बच्चियों को राज्य सरकार की तरफ से बेबी केयर किट दिया जाएगा. धनबाद में एसएनएमएमसीएच के अलावा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेबी किट बांटने की तैयारी शुरू हो गई है. ग्रामीण और सुदूरवर्ती इलाकों में गरीब मरीजों को देखते हुए सरकार ने यह नई योजना बनाई है. इस योजना में अनुसूचित जनजाति के परिवार वालों को प्राथमिकता देने का निर्देश सरकार ने दिया है. सरकार का मानना है कि गरीब परिवार और अनुसूचित जनजाति के लोग जन्म के बाद अपने बच्चों की जरूरी देख भाल नहीं कर पाते हैं. जन्म के बाद बालिकाओं की विशेष हिफाजत जरूरी है. 30 जनवरी को प्रसव कराने पहुंचे कार्तिक रवानी की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया. उन्होंने बताया कि बेबी किट मिलने पर जच्चा बच्चा दोनों को बहुत लाभ होगा. 29 जनवरी को बेटी को जन्म देनेवाली मधु दत्ता भी सरकार की इस योजना से बहुत खुश है. उन्होंने भी कहा कि यह सरकार की बहुत अच्छी योजना है, जिससे बच्चा और मां को लाभ मिलेगा.हालाकि इस मामले में सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत ने बताया कि अभी कोई सूचना नहीं मिली है. जिले में अभी कोई किट उपलब्ध नहीं हुई है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/five-hours-of-power-failure-in-dhanbad-city/">धनबाद

शहर में पांच घंटे गुल रही बिजली [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp