Search

धनबाद : भारत बंद के समर्थन में पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने किया प्रदर्शन

Dhanbad : जाति‍ आधारित जनगणना की मांग को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने 25 मई को भारत बंद का आह्वान किया है. हालांकि धनबाद में बंद का कोई असर नहीं है, इसके बावजदू बंद के समर्थन में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के लोगों ने बुधवार को धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=317107&action=edit">(Dhanbad)

के रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया. मोर्चा की मुख्‍य मांगों में जाति आधारित जनगणना, एमएसपी गारंटी कानून व ईवीएम घोटाले की जांच शामिल है. मोर्चा की धनबाद जिला इकाई के राजीव रंजन पासवान व धनेश्‍वर महतो ने कहा कि जनगणना जाति के आधार ही होनी चाहि‍ए. देश में पिछड़ा वर्ग की 52 % से भी अधिक है. जातिगत जनगणना से आबादी के आधार पर विकास की योजनाएं बनेंगी. लेकिन केंद्र सरकार इससे बच रही है. यही वजह है कि मोर्चा का अंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि‍ यदि‍ इसके बाद भी सरकार ने मांगें पूरी नहीं की, तो राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकास पटेल के निर्देश पर आगे की रणनीति तय की जाएगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=317136&action=edit">धनबाद

: बंद खदान के मुहाने पर टुकड़ों में मिले मानव हड्डियां, कपड़े व जूते [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp