Sindri : एक ओर जहां चिलचिलाती धूप और बढ़ती गर्मी लोगों की प्यास बढ़ा रही है, वहीं वार्ड न. 53 स्थित बीआईटी सिंदरी के मुख्य द्वार के समीप सहित गोशाला बाजार के आधा दर्जन चापाकल लोगों को मुंह चिढ़ा रहे हैं. कहने को तो पूरे गोशाला बाजार में आधा दर्जन चापाकल लगाए गए हैं, परंतु मरम्मत के अभाव में सभी 2 वर्षो से बंद पड़े हैं. हालत यह है कि दुकानदारों, राहगीरों, आसपास के लोगों और बाजार में खरीदारी करने वालों को भीषण गर्मी में पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. प्यास लगने पर बाजार आए लोगों के पास विकल्प है कि पानी खरीद कर पीए या फिर प्यासे रहे. पिछले वर्ष टेंडर नहीं होने के कारण इन चापाकलों की मरम्मत नहीं हुई. इस वर्ष टेंडर होने के बावजूद नगर निगम की लापरवाही से अब तक इन चापाकलों को नहीं बनाया जा सका है. वार्ड 53 की पूर्व पार्षद चंपा देवी द्वारा इन सभी चापाकलों की सूची नगर निगम को मुहैया कराई जा चुकी है. लगातार संवाददाता ने इस संबंध में बात करने के लिए नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी सिंदरी मीना मिन्ज को फोन किया तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-action-if-water-near-coal-washeries-is-found-bad-dc/">धनबाद:
कोल वाशरियों के पास का पानी खराब मिला तो कार्रवाई [wpse_comments_template]
धनबाद : गोशाला बाजार में प्यासे लोगों को मुंह चिढ़ा रहे खराब चापाकल

Leave a Comment