Baghmara : राजगंज थाना अंतर्गत कई जगहों पर अवैध कोयला का कारोबार जोरों शोरों पर चल रहा है. बाघमारा सीओ कमल किशोर सिंह ने 17 मार्च गुरुवार को राजगंज क्षेत्र से पांच ट्रक जब्त किये और चालक को हिरासत में ले लिया. पूछताछ करने पर चालक ने कहा कि अवेध कोयला लोड होने के बाद कांटा कराने जा रहे थे, तभी सीओ ने ट्रक पकड़ लिया. बाघमारा सीओ ने कहा कि राजगंज में अवैध कोयले का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-youth-dies-after-being-hit-by-a-train-near-kumardhubi-station/">निरसा
: कुमारधुबी स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत [wpse_comments_template]
धनबाद : बाघमारा सीओ ने कोयला लदे पांच ट्रकों को किया जब्त

Leave a Comment