Katras : लंबे समय से कतरास के तिलाटांड़ स्थित बीसीसीएल क्षेत्रीय अस्पताल परिसर स्थित चिन्हित भवन में बाघमारा महिला थाना संचालित करने की कवायद की जा रही थी. कई बार विभागीय स्तर से इस भवन का निरीक्षण भी किया गया. आज 9 जनवरी को इस महिला थाना के लिए प्रभारी की पदस्थापना कर दी गई. धनबाद पुलिस लाइन से सोनिका वर्मा को बाघमारा महिला प्रभारी नियुक्त किया गया है. आज भी कतरास थाना प्रभारी रासबिहारी लाल के नेतृत्व में महिला थाना भवन का निरीक्षण किया गया. जानकारी देते हुए महिला थाना प्रभारी सोनिका वर्मा ने कहा कि जल्द से जल्द थाना की प्रक्रिया सुचारू कर ली जाएगी. कहा कि इस थाना से महिलाओं की यथा संभव मदद की जाएगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-cable-robbery-in-ramkanali-colliery/">धनबाद
: रामकनाली कोलियरी में केबल लूट [wpse_comments_template]
धनबाद : बाघमारा महिला थाना प्रभारी की हुई पदस्थापना

Leave a Comment