alt="" width="225" height="300" /> प्रवीण को आया होश : प्रवीण ने बताया कि संतोष महतो ने फर्जी नियुक्ति पत्र दिया था. कुछ दिनों के बाद प्रकिया के नाम पर वापस ले लिया. लेकिन, उन्होंने उसकी फोटो कॉपी रख ली थी. नौकरी या पैसा लौटाने के दबाव पर संतोष महतो ने दूसरे के नाम से एक लाख का चेक दिया था. वह बाउंस हो गया. लेकिन , अब वह ठग को जेल भेजकर रहेंगे. प्रवीण ने नियुक्ति पत्र और बाउंस चेक लगातार को भी उपलब्ध करवाए हैं. जानकारों ने बताया कि संतोष महतो ने पूरी गैंग बना रखी है. पैसा मांगने पर वह लोगों को धमकाता भी है. अनेक लोग डर से सामने नहीं आ रहे हैं. गैंग में छह मेंबर : संतोष महतो के गैंग में सुशील सिंह नाम का एक आदमी है, जो ठगी के मामले में जेल में है. एक संतोष नाम का आदमी है. लगातार में खबर प्रकाशित होने के बाद अनेक लोग लगातार से संपर्क कर रहे हैं. कैसे देते हैं ठगी के घटना को अंजाम : ठगी को अंजाम देने के लिए जिप सदस्य संतोष महतो ने टीम बना रखी है. टीम में शामिल ठगस वैसे लोगों की पहचान करते हैं, जिन्हें नौकरी की सख्त जरूरत होती है. वे यह भी पता लगाते हैं कि उनके पास पैसा है या नहीं ? पहचान के बाद लोगों को नौकरी के बड़े सपने दिखाए जाते हैं. नौकरी के लिए कई रूल फॉलो करवाए जाते हैं ताकि लोगों को शक नहीं हो. उनसे फ्रॉम भरवाए जाते हैं . इसी प्रक्रिया के दौरान मोटी रकम ठग लेते हैं. { जारी} यह भी पढें : नौकरी">https://lagatar.in/dhanbad-job-promised-crores-cheated/">नौकरी
का झांसा दिया, ठगे करोड़ोंं [wpse_comments_template]

Leave a Comment