Katras : श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बजरंग सेना ने गुरुवार को कतरास में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. कार्यक्रम का नेतृत्व सेना के धनबाद जिला अध्यक्ष पिंटर शर्मा कर रहे थे. जूलूस छाताबाद से निकल कर केलूडीह, भटमुड़ना, भगतसिंह चौक, थाना चौक, होते हुए सूर्य मंदिर पहुंचा. जहां सामुहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ कर कार्यक्रम समापन किया गया. जुलूस में सैकड़ों की संख्या में लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए चल रहे थे. साथ ही डीजे की धुन पर युवा रामभक्ति में लीन दिखे. मौके पर सेना के प्रदेश अध्यक्ष नंदू यादव, प्रदेश महामंत्री विवेक हजारी, शंटू गुप्ता, गड्डू जायसवाल, सूरज शर्मा, दयानंद मोदी, राजन गुप्ता, रितिक सिंह सहित सहित सैकड़ों युवा उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें :