मस्जिदों-ईदगाहों में नमाज अदा कर मांगी सलामती की दुआ
Dhanbad : धनबाद कोयलांचल में सोमवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने बकरीद का त्योहार हर्षोंल्लास के साथ मनाया. सुबह में मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अदा कर अल्लाह से अमन चैन व सलामती की दुआ मांगी गई. त्याग व बलिदान के प्रतीक बकरों की बलि दी गई. इस अवसर पर धनबाद के पुराना बाजार, नाया बाजार, वासेपुर, भूली, झरिया, सिंदरी, कतरास, मधुबन, निरसा, गोमो में मस्जिदों व ईदगाहों में सुबह से ही नमाजियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी.
मधुबन-बाघमारा के ईदगाहों व मस्जिदों में पढ़ई गई नमाज
Madhaban : बाघमारा व मधुबन में बकरीद सौहार्द के साथ मनाई गई. मधुबन, फुलारीटांड़, खरखरी स्थित ईदगाह मैदान, बांसजोड़ा, माथाटांड़, बुदौरा, महेशपुर, सिनीडीह आदि जगहों के मुस्लिम समाज के लोगों ने जामा मस्जिद खरखरी में नमाज अदा की. इमाम मौलाना मुर्शीद आलम ने नमाज पढ़ाई. इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल कर बकरीद की मुबारकबाद दी. मौके पर शेख नवाब, शेख लाला, शेख मुस्तकीम, शेख रहीम, शेख खालीद, शेख जैनुल, शेख राजू, शेख चुन्नु, मनीर खान आदि उपस्थित थे.
गोमो में उल्लास के साथ मना कुर्बानी का त्योहार
Gomoh : गोमो व आसपास के इलामों में कुर्बानी का त्योहार बकरीद शांति व सौहार्द के साथ मनाई गई. मो के पुराना बाजार लोको बाजार लालूडीह, चमड़ा गोदाम, सुभाष नगर, हरिहरपुर सुकुडीह, बिछा काटा, नरयाही टांड़, पावापुर आदि इलाकों के मस्जिदों व ईदगाहों में सुबह में बकरीद की नमाज अदा की गई. लोको बाजार जामा मस्जिद में इमाम मोहम्मद मकसूद कासमी ने नमाज पढ़ाई.
लोयाबाद इलाके में शांति के साथ मनाया गया ईद-उल-अजहा
Loyabad : लोयाबाद इलाके में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार शांति व सद्धाव के साथ मनाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह में क्षेत्र के ईदगाहों व मस्जिदों में अकीदत के साथ नमाज अदा की. नमाज के बाद बकरे की कुर्बानी दी गई. लोयाबाद 5, 6,7 नंबर व पवार हाउस ईदगाह तथा निचितपुर मस्जिद में सुबह से ही नमाजियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. लोयाबाद मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद, असलम मसूरी, राजकुमार महतो आदि ने लोगों का त्योहार की बधाई दी है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : माता सर्वतीर्थ मयी व पिता सम्पूर्ण देवताओं का स्वरूप- अमरेश सिंह
[wpse_comments_template]