Search

धनबाद : बलियापुर पुलिस ने लूट की मनगढ़ंत कहानी का किया पर्दाफाश

Sindri : सिंदरी-बलियापुर मुख्य सड़क मार्ग स्थित गुरीटांड़ में विगत सोमवार 28 मार्च की देर रात ऑटो चालक से 41 हजार 5 सौ रुपये लूटने के मामले का बलियापुर पुलिस ने खुलासा करते हुए पैसे बरामद कर लिये हैं. शिकायतकर्ता डिगवाडीह स्थित आर के इंटरप्राइजेज नामक प्लंबर दुकानदार के साथ आए उनके सामान ढोने वाले जोरापोखर जामाडोबा निवासी ऑटो चालक विकास कुमार गोराई ने मंगलवार 29 मार्च की सुबह बलियापुर पुलिस को बताया था कि गुरीटांड़ में सोमवार की रात 12 बजे चार-पांच अपराधियों ने ऑटो रोक कर बैग में रखे 41,500 लूट लिये. लूटे गए रुपये प्लंबर दुकानदार के थे. बलियापुर पुलिस ने शिकायतकर्ता ऑटो चालक से सख्ती से पूछताछ की. पता चला कि ऑटो चालक विकास कुमार गोराई ने खुद ही पैसे हड़पने की नीयत से लूटपाट की मनगढ़ंत की कहानी बनाई थी. उसकी निशानदेही पर राशि बलियापुर पुलिस ने बरामद कर ली है. थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि ऑटो चालक विकास कुमार गोराई द्वारा घर के समीप बालू में छुपा कर रखे गए पैसे को बरामद कर लिया गया है. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-bike-rider-dies-after-being-hit-by-bengal-police-vehicle/">गिरिडीह

: बंगाल पुलिस वाहन की चपेट में आ कर बाइक सवार युवक की मौत [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp