Search

धनबादः ट्रक के धक्के से बलियापुर के दुकानदार की मौत

Dhanbad : धनबाद जिले के बलियापुर प्रखंड अंतर्गत भिखराजपुर-भुईफोड़ हीरक रोड में आमझर रेलवे ओवरब्रिज के पास ट्रक के धक्के से एक अधेड़ की मौत हो गई. मृतक की पहचान बलियापुर के गुलूडीह निवासी किराना दुकानदार सुशील मोदक के रूप में हुई. घटना रविवार रात की है. खबर पाकर पहुंची पुलिस सड़क गर पड़े किराना दुकानदार को उठाकर एसएनएमएमसीएच ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, सुशील बलियापुर महतो मार्केट में किराना दुकान चलाता था. रविवार रात आठ बजे वह दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था. तभी आमझर रेलवे ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया. सुशील की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम है. पत्नी गैंदू देवी व परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था. सिंदरी विधायक चन्द्रदेव महतो, बलियापुर चैंबर अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने दुकानदार की मौत पर शोक जताया है.
Follow us on WhatsApp