नड्डा ने कहा, ममता नंदीग्राम हार रही हैं, बोले यशवंत सिन्हा, नड्डा झूठे, हम भाजपा के माइंडगेम का जवाब देने को तैयार
बाल- बाल बचे ड्राइवर और खलासी
वही घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि बालू लदा हाइवा 2 पिट डंपिंग यार्ड के तरफ मुड़ रहा था. जहां उसे बालू अनलोड करना था. इस दौरान खलासी दूसरे वाहन को रोकने के लिए हाइवा से नीचे उतर गया. और तब तक यह हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि जिस जगह यह हादसा हुआ है वहां प्रतिदिन कई लोग स्नान करते है. और शनिवार को भी घटना से थोड़ी देर पहले ही कुछ महिलाएं वहां स्नान कर रही थी.ट्रांसफार्मर भी हाइवा की चपेट में आ सकता था
साथ ही उन्होंने कहा कि जिस जगह यह हादसा हुआ वहां पर ट्रांसफार्मर भी था . अगर हाइवा थोड़ी आगे बढ़कर पलटा होता तो ट्रांसफॉर्मर भी हाइवा की चपेट आ जाता. जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. इसे भी पढ़ें -निशिकांत">https://english.lagatar.in/nishikant-dubey-admits-inner-warfare-is-taking-place-in-madhupur-congress-said-mps-are-giving-a-hat-trick-trend-of-defeat/44954/">निशिकांतदुबे ने माना, मधुपुर में हो रहा भीतरघात, कांग्रेस बोली, सांसद दे रहे हार की हैट्रिक वाला रुझान
पुलिस कुछ भी बोलने से कर रही इनकार
लोगों ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि आज की हादसा से तो सभी लोग बाल-बाल बच गए . लेकिन अगर जल्द सड़क का चौड़ीकरण नहीं कराई गई तो उक्त स्थल पर कभी भी कोई बड़ी हादसा हो सकती है. वही इस घटना को लेकर जोड़ापोखर की पुलिस कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. https://english.lagatar.in/nishikant-dubey-admits-inner-warfare-is-taking-place-in-madhupur-congress-said-mps-are-giving-a-hat-trick-trend-of-defeat/44954/https://english.lagatar.in/jp-nadda-said-mamta-losing-nandigram-yashwant-sinha-said-we-are-ready-to-answer-bjps-mind-game/44962/
Leave a Comment