Search

धनबाद : बिना बारकोड लगे ऑटो के शहर में प्रवेश पर लगी रोक

Dhanbad : बिना बारकोड लगे ऑटो पर जिला प्रशासन ने पूरी तरह रोक लगा दी है. वैसे तमाम ऑटो को शहर के भीतरी हिस्से में घुसने पर ट्रैफिक जवान कार्रवाई भी करते नजर आ रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए ट्रैफिक सार्जेंट रजनीश कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार धनबाद शहर में वैसे सारे ऑटो के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, जिसमें प्रशासन द्वारा मुहैया कराया गया बारकोड या स्टीकर नहीं लगा हो.

   शहर के इंट्री प्वाइंट पर ट्रैफिक जवान तैनात

बगैर बार कोड के ऑटो को शहर के अंदर आने से रोकने के लिए सभी इंट्री प्वाइंट पर विशेष ट्रैफिक बल तैनात कर निगरानी बढ़ा दी गई है. शहर के तमाम एंट्री प्वाइंट पर चेकिंग अभियान लगा चलाया जा रहा है, जिससे शहर में अनधिकृत ऑटो पर रोक लगाई जा सके.

    जाम से मुक्ति के लिए लागू किया बारकोड

धनबाद के ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि ऑटो चालकों के लिए रूट कोड लागू किया गया है. इसे लागू करने का मकसद है शहर को जाम से मुक्ति दिलाना. इसीलिए प्रशासन ने ऐसा कदम उठाया है. अब शहर में सिर्फ वही ऑटो प्रवेश कर पाएंगे, जिनके पास रूट कोड होगा.

     धनबाद में नहीं घुसेंगे ढाई हजार ऑटो

ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार का कहना है कि शहर के अंदर अब 25 सौ से अधिक ऑटो का परिचालन नहीं हो सकेगा. पहले इनकी संख्या लगभग 5000 थी, जो शहर के भीतर जाम की स्थिति पैदा करने में मुख्य भूमिका निभा रहे थे.  जिला प्रशासन ने जितने ऑटो की संख्या निर्धारित कर रखी है और जिनको रूट कोड ( बार कोड ) दिया गया है , उतने ही ऑटो शहर के अंदर प्रवेश करेंगे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/giridih-everyones-support-is-in-congresss-dna-rahul-gandhi/">

गिरिडीह : कांग्रेस के डीएनए में है सभी का साथ : राहुल गांधी [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/giridih-everyones-support-is-in-congresss-dna-rahul-gandhi/">

         

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp