Search

धनबाद : स्वास्थ्य विभाग के 38 कर्मचारियों के तबादले पर रोक

Dhanbad : स्वास्थ्य विभाग के 38 कर्मचारियों के तबादले पर क्षेत्रीय स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. सिद्धार्थ सान्याल ने रोक लगा दी है. उन्होंने बताया कि ट्रांसफर की अनुमति राज्य मुख्यालय से तत्कालीन सिविल सर्जन ने नहीं ली थी. बिना अनुमति के जिला स्थापना समिति से इतने तबादले कर दिए गए. यह विभाग के नियमों के विपरीत है. जिसे लेकर दो माह पूर्व जांच भी की गई. फिलहाल धनबाद सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा को इस पर तत्काल रोक लगाने को कहा है. इस तबादले से संबंधित तमाम कागजात और तबादला करने का जवाब भी मांगा गया है. ज्ञात हो कि 28 जुलाई को तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ. श्याम किशोर ने तबादला किया था. जिसमें  एनएम, लिपिक, पुरूष परिवार कल्याण कार्यकर्ता सहित कुल 38 लोग थे. यह भी पढ़ें : हेमंत">https://lagatar.in/dhanbad-there-is-no-threat-to-hemant-government-bjp-is-spoiling-the-atmosphere-brajendra/">हेमंत

सरकार को कोई खतरा नहीं, माहौल खराब कर रही भाजपा- ब्रजेन्द्र [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp