Search

धनबाद : मुगमा-चिरकुंडा पथ पर 22 मार्च तक वाहनों के आवागमन पर रोक

Dhanbad : पुलिया निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग ने 23 फरवरी से लेकर 22 मार्च तक वाहनों के रूट में बदलाव किया है. आने वाले 1 महीने तक मुग्मा चिरकुंडा तक यात्री बस या अन्य मालवाहक ट्रक अब सीधे-सीधे मुग्मा चिरकुंडा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. उन्हें मुग्मा चिरकुंडा जाने के लिए एनएच - 2 संजय चौक के रास्ते जाना होगा. मीडिया को जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल, धनबाद ने बताया कि मुग्मा-चिरकुंडा पथ पर पुलिया निर्माण का कार्य किया जाना है. निर्माण कार्य के दौरान 23 फरवरी से 22 मार्च (एक माह ) तक पथ पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णत:  वर्जित रहेगा. इस दौरान धनबाद की ओर से जाने वाले सभी प्रकार के वाहन एनएच-2 संजय चौक से दाहिने होकर मैथन मोड़ एवं आरयूबी होते हुए कुमारधुबी, चिरकुंडा, पंचेत की ओर जाएंगे एवं इसी मार्ग से धनबाद की ओर लौटेंगे. वही पुलिया निर्माण का कार्य पूर्ण होने के बाद फिर इससे शुरू कर दिया जाएगा. यह भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/instructions-to-improve-arrangements-on-shivratri-festival-in-deoghar/">देवघर

में शिवरात्रि पर्व पर व्यवस्था बेहतर करने का निर्देश [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/instructions-to-improve-arrangements-on-shivratri-festival-in-deoghar/">

   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp