Dhanbad: धनबाद (
Dhanbad) आईसीएसई बोर्ड के 12वीं के परीक्षा परिणाम में कार्मेल स्कूल की बनानी बनर्जी आर्ट्स की जिला टॉपर रही. बनानी को 96.75% अंक प्राप्त हुए. रविवार 24 जुलाई को जारी रिजल्ट के अनुसार साइंस के जिला टॉपर डी-नोबिली स्कूल मुगमा के अरित्रो माजी रहे, जिन्हें 97.75% अंक प्राप्त हुआ. कॉमर्स की जिला टॉपर लोयला स्कूल तालडंगा की आइशा अग्रवाल को 98.50% अंक प्राप्त हुए. आर्ट्स की टॉपर बनानी को छोड़कर बाकी दोनों साइंस और कॉमर्स के टॉपर शहर के बाहर के स्कूल के विद्यार्थी हैं.
जिला के आर्ट्स के टॉप फाइव 1 बनानी बनर्जी, कार्मेल स्कूल धनबाद : 96.75% 2.इतरत तैयबा, कॉर्मेल स्कूल धनबाद : 95.75% 3.आरुषि इलिशा तिर्की, कार्मेल स्कूल धनबाद : 94.5% - आरोही, कार्मेल स्कूल धनबाद 94.25%
- कनिष्का चोटालिया, कार्मेल स्कूल धनबाद 94%
- अपर्णा सिंह, लोयला तालडंगा 94%
जिला के साइंस के टॉप फाइव 1 अरित्रो माजी, डीनोबिली मुगमा : 97.75% 2 श्रेयश अग्रवाला, डीनोबिली स्कूल सीएमआरआई : 96.25% 3 प्रेरणा कुमारी सिंह, लोयला तालडंगा : 96% 4. आयुष प्रकाश , डीनोबिली स्कूल सीएमआरआइ : 95.75% 5 देवांजन चटर्जी, लोयला तालडंगा : 95% कॉमर्स के धनबाद जिला टॉपर 1 आइशा अग्रवाल, लोयला स्कूल तालडंगा : 98.50% 2 श्रेयांशी अग्रवाल, कार्मेल स्कूल धनबाद : 98.25% 3.ऋचा राय, कार्मेल स्कूल धनबाद : 97.75% 3 अंकुर अग्रवाल, डीनोबिली स्कूल डिगवाडीह : 97.75% 4 परमित छाबड़ा, कार्मेल स्कूल डिगवाडीह: 97.50% 5 साम्भवी मुंद्रा, कार्मेल स्कूल धनबाद : 97.25% यह भी पढ़ें:
धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-shreyanshi-became-the-school-topper-in-commerce-in-the-12th-examination-of-icse/">धनबाद: ICSE की 12वीं परीक्षा में श्रेयांशी बनी कॉमर्स की स्कूल टॉपर [wpse_comments_template]
Leave a Comment