Nirsa : निरसा के सिनेमा हॉल मोड़ पर बुधवार को भाजपा समर्थित बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने निरसा विधायक अरूप चटर्जी का पुतला दहन किया. बांग्ला भाषा उन्नयन समिति के सदस्यों ने कहा कि मंगलवार को समिति के बैनर का दुरुपयोग करते हुए कुछ लोगों ने धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो का पुतला दहन किया था, जो निंदनीय है. सांसद ढुल्लू महतो ने कभी भी बांग्ला भाषियों का अपमान नहीं किया है. भाजपा शुरू से ही हर धर्म व पंथ के लोगों को साथ लेकर चलती आ रही है. भाजपा नेता सुरजीत चंद्र ने कहा कि विधायक अरूप हमेशा से बंटवारे की राजनीति करते आए हैं. युवाओं को बरगलाकर चल रहे विकास कार्यों का विरोध करना व अपना कमीशन सेट करना उनका काम रहा है. गोपीनाथपुर कोलियरी में धरना के पीछे उनका उद्देश्य कमीशन सेट करना और कोलियरी में अपना वर्चस्व कायम करना है. भाजपा हमेशा से ऐसे सामाजिक तत्वों का विरोध करती आई है और करती रहेगी. अरूप चटर्जी खुद बंगाली समाज से आते हैं, लेकिन आज तक बंगालियों के हित में कुछ नहीं किया है. बंगाली समाज नेताजी सुभाष चंद्र बोस, कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर, बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय व खुदीराम बोस जैसे महान लोगों को अपना सिद्धांत मानता आया है. पुतला दहन में समिति के दयामय उपाध्याय, सुरजीत चंद्र, गोपाल राय, संतु पात्रा, सजल दास, पलटू राय, बृहस्पति पासवान, संजय सिंह, जिला परिषद सदस्य संजय सिंह आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें : Jamshedpur: पेयजल कनेक्शन के लिए 13 से 25 हजार भुगतान कर पाना गरीबों के लिए असंभव- सरयू राय