Search

धनबाद: दुमका से डेढ लाख रुपये ठग कर भागी बंजारन को भुक्तभोगी ने तोपचांची में दबोचा

Gomoh: गोमो (Gomoh) मणि पाने के लालच में दुमका के गिलान पाडा निवासी भोला नाथ झा को डेढ़ लाख रुपये गंवाना पड़ा. एक बंजारन के झांसे में आकर वह ठगी के शिकार हो गए. वह बंजारन का पीछे करते हुए 23 अक्टूबर रविवार को तोपचांची पहुंचे और गोमो रोड पर भवानी चौक के समीप उसे धर दबोचा . शेष तीन बंजारन भागते हुए पास के जंगल में घुस गए. भुक्तभोगी भोला नाथ झा ने बताया कि पिछले शुक्रवार को उनकी पत्नी को बंजारन ने असली मणि बता कर पांच लाख रुपये कीमत लगाई. मोल भाव करने के बाद वह ड़ेढ़ लाख रुपये तुरंत ले कर मणि देने पर राजी हो गई. शेष रुपये बाद में देने की बात हुई. बंजारन को डेढ़ लाख रुपये देकर उनकी पत्नी ने मणि रख ली. परंतु जांच कराने पर पता चला कि वह शीशे का टुकडा है. इधर बंजारन फोन कर बाकी राशि की मांग कर रही थी. भोला नाथ झा शेष राशि चुकाने के लिए उससे बातचीत करते रहे. फिर मोबाइल लोकेशन के आधार पर 23 अक्तूबर को परिजनों के साथ तोपचांची पहुंचे. बंजारन को पकड़ने के लिये घेराबंदी की. मणि बेचनेवाली बंजारन तो पकड़ ली गई, मगर उसके तीन साथी भाग निकले. बंजारन की पहले तो ग्रामीणों ने धुनाई की, फिर तोप चांची पुलिस के हवाले कर दिया. महिला ने पुलिस के समक्ष अपना नाम तुलसी बंजारन और जबलपुर (मध्य प्रदेश) का निवासी बताया है. तोपचांची पुलिस बंजारन के अन्य साथियों की तलाश कर रही है. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-student-lead-conference-in-swami-vivekananda-school-children-gave-introduction-of-merit/">धनबाद:

स्वामी विवेकानंद स्कूल में स्टूडेंट लीड कान्फ्रेंस, बच्चों ने दिया मेधा का परिचय [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp