Govindpur (Dhanbad) : केनरा बैंक की गोड़तोपा शाखा ने गोविंदपुर क्षेत्र के लोगों को साइबर ठगी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान खाता धारकों को साइबर ठगी से बचाव के तरीके बताए गए. शाखा प्रबंधक अनिल कुमार मल्लिक ने कहा कि बैंक प्रबंधन संदिग्ध खातों की जांच कर रहा है. इलाके से तमिलनाडु गए मजदूरों के खातों पर प्रबंधन की विशेष नजर है. अंदेशा है कि तमिलनाडु गए मजदूरों के खातों का साइबर ठग दुरुपयोग कर सकते हैं. इसके लिए खातों की जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक साइबर ठगी में उपयोग करने वाले खाते सामने नहीं आए हैं.
क्षेत्रीय कार्यालय से आईं वरिष्ठ प्रबंधक शिवानी सिंह ने बैंक में हो रहे साइबर फ्रॉड व उससे बचाव के उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने ग्राहकों व ग्रामीणों को साइबर ठगो द्वारा ठगी के लिए अपनाए जाने वाले तरीकों से अवगत कराया. क्षेत्रीय प्रबंधक निवेदिता कंचन ने सामाजिक सुरक्षा के बारे में जानकारी दी. मौके पर मुखिया विनोद रजवार, उप मुखिया चुरकी हेंब्रम, बैंक अधिकारी अरविंद प्रभाकरण, उत्क्रमित विद्यालय गोड़तोपा के प्रधानाध्यापक दिनेश राय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना: लाभुकों की बढ़ती तादाद और गड़बड़ी के कारण किस्त भुगतान में हो रही देरी