Search

धनबाद : बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने लगाया वृहद रक्तदान शिविर

Dhanbad : शहर के तमाम ब्लड बैंको में खून की कमी को देखते हुए आज शनिवार 26 फरवरी को धनबाद बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन कार्यालय में ही किया. शिविर में तमाम सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. मीडिया से बात करते हुए बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया ने कहा कि पिछले दिनों खबर आ रही थी कि शहर के प्रमुख हॉस्पिटल में खून की कमी हो गई है, जिससे मरीजों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इन्हीं खबरों के आलोक में बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अपने कार्यालय मे आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 57 यूनिट रक्त संग्रह हुआ, जिसमें चैंबर के पदाधिकारी, सदस्य, उनके कर्मचारी, महिला एवं युवा शामिल थे. पुराना बाजार चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सोहराब खान, रांगा टांड़ चैंबर के अध्यक्ष संजय माकन, बरामुडी नवाडीह चैंबर के सचिव संजय कथूरिया का सहयोग रहा. इस रक्तदान की सहयोगी संस्था मधुमिता फाउंडेशन के गोपाल भटाचर्या सहित अन्य लोग मौजूद थे. चैंबर की तरफ से कैम्प को सफल बनाने में  अध्यक्ष के अलावा, सचिव प्रमोद गोयल, वरीय उपाध्यक्ष सुशील नारनोली, प्रवक्ता संदीप मुखर्जी, विकाश झांझरिया, राजेश अग्रवाल सहित अन्य लोग शामिल थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-lecture-on-science-in-literature-on-the-fifth-day-of-vigyan-sarvatra-pujyate/">धनबाद

: विज्ञान सर्वत्र पूज्यते’ के पांचवें दिन‘साहित्य में विज्ञान’ पर व्याख्या  [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp