Dhanbad: बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रमोद सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार 25 फरवरी देर शाम को फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च पुराना बाजार पानी टंकी से सुभाष चौक होते हुए वासेपुर गया. वासेपुर के भूली मोड़, आरा मोड़ होते हुए वापस थाना पहुंचे. पुलिस अधिकारी ने सड़क किनारे लगे वाहन, बाइक पर ट्रिपल लोड और भीड़ को देख फटकार भी लगाई. बैंक मोड़ थाना प्रभारी वासेपुर के लोगों से भी मिले. उन्हें बताया कि किसी तरह की समस्या हो या किसी अपराधी की सूचना हो तो पुलिस को बताएं. सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा. कहा कि पुलिस और पब्लिक के सहयोग से ही अपराध मुक्त समाज बनेगा. थाना प्रभारी ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य है पब्लिक के बीच पुलिस की उपस्थिति दर्ज कराना, ताकि जनता भयमुक्त रहे. साथ ही पुलिस और पब्लिक के बीच सहयोग और भागीदारी बढ़े बता दें कि बैंक मोड़ पुलिस इन दिनों पूरे एक्सन में है. इससे पहले 9 फरवरी को जोड़ाफाटक, पुराना बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया था. पुलिस को सफलता भी मिली थी. पहले प्रिंस खान के 4 गुर्गे को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, फिर एक पेशेवर अपराधी को वासेपुर से गिरफ्तार किया गया था. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-fight-for-setting-up-shop-in-hirapur-hatia-many-injured/">धनबाद
: हीरापुर हटिया में दुकान लगाने को लेकर मारपीट, कई घायल [wpse_comments_template]
धनबाद : बैंक मोड़ पुलिस ने वासेपुर में किया फ्लैग मार्च

Leave a Comment