पुलिस की सख्ती से कारोबारियों में आक्रोश
Dhanbad : धनबाद शहर के बैंक मोड़ इलाके से पुलिस ने शुक्रवार को कुल 45 लाख रुपए के साथ कई कारोबारियों को पकड़ा है. इनमें मछली कारोबारी, पेट्रोल पंप, संचालक, वाहन शो-रूम संचालक समेत अन्य व्यवसायी शामिल हैं. जब्त रकम की जांच की जा रही थी. पुलिस की इस कार्रवाई से कारोबारियों में आक्रोश है. उनका कहना है कि बैंक मोड़ इलाका कारोबार का मुख्य स्थल है. यहां के कारोबारी बैंक में दिनभर की कमाई जमा कराने के लिए पहुंचते हैं. पेट्रोल पंप संचालक संजय सिंह ने बताया कि एक दिन की सेल साढ़े पांच लाख रुपये थी, जिसे उनका स्टाफ बैंक में जमा करने जा रहा था. इसी बीच पुलिस ने उसे पकड़ लिया. वहीं, मछली कारोबारी के पास से 20 लाख रुपये और टीवीएस शोरूम के कर्मी से 18 लाख रुपये जब्त किया गया है. बैंकमोड़ पुलिस ने रकम जब्त कर वरीय पदाधिकारियों को सूचना दे दी है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : धनबाद : 10वीं में 98% अंक लाकर वासेपुर की फिजा बनीं जिला टॉपर
Leave a Reply