Baghmara : कतरास थाना के राजगंज रोड स्थित जियोमैक्स माइंस एंड मिनरल्स कंपनी की जमीन पर दखल को लेकर शुक्रवार 25 मार्च को को पूरे दिन गहमागहमी रही. यह कंपनी कतरास के चर्चित उद्योगपति राजहंस के परिजन की बताई जा रही है. प्रशासन ने कंपनी की नौ एकड़ जमीन पर पंजाब नेशनल बैंक को कब्जा दिलाया. वहींं कंपनी के मेन गेट को सील कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, राजहंस परिवार के सदस्य सोनिया सचदेवा और वेणुगोपाल रेड्डी ने कंपनी के लिए काफी पहले ओरिएंटल बैंक (अब बीएनबी के अधीन) से लोन लिया था. इस मद में कंपनी पर बैंक का करीब 17 करोड़ रुपए बकाया है. बकाए का भुगतान नहीं होने पर जिला प्रशासन की अनुमति से कंपनी की उक्त जमीन पर शुक्रवार को बैंक का कब्जा दिलाया गया. धनबाद के डीसी व एसडीओ के आदेश पर बाघमारा सीओ केके सिंह के नेतृत्व में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की मौजूदगी में जमीन पर कब्जा की कार्रवाई पूरी की गई. मौके पर पीएनबी के अधिकारी भी मौजूद थे. बाघमारा सीओ ने बताया कि करीब नौ एकड़ जमीन पर बैंक को कब्जा दिलाया गया है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=274794&action=edit">यह
भी पढ़ें : धनबाद : बाघमारा में जाली दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने का आरोप [wpse_comments_template]
धनबाद : कतरास के चर्चित उद्योगपति राजहंस परिवार की 9 एकड़ जमीन पर बैंक का कब्जा

Leave a Comment