पहले चरण में चयन गर्व की बात: एसपी
टीम में इमामुल हक और सैयद तेज आलम शामिल हैं. निरीक्षण में महिलाओं व कमजोर वर्ग के खिलाफ अपराध, संपत्ति अपराध, गुमशुदा व्यक्ति, अज्ञात व्यक्ति, अज्ञात शव जैसे मामले निपटाने के साथ आधारभूत संरचनाएं और पुलिस के कुशल व्यवहार को बारीकी से परखा गया. बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने टीम को सारे मानदंडों की जानकारी दी. टीम ने जवानों से भी कई जानकारी प्राप्त की. इस मौके पर बैंक मोड थाना परिसर को सजाया गया था. एसपी रेशमा रमेशन और डीएसपी लॉ एंड आर्डर भी थाना पंहुचे थे. एसपी ने बताया कि टीम ने सर्वश्रेष्ठ थाना के मानदंड को लेकर निरीक्षण किया. पहले चरण में जिले के एक थाना का चयन होना धनबाद के लिए गर्व की बात है.द्वितीय चरण में चयन होने पर गृहमंत्री देंगे सर्टिफिकेट
बता दें कि केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा देश के 16 हजार थानों में 10 सर्वश्रेष्ठ थानों का चयन होना है. पहले चरण में सीसीटीएनएस पोर्टल पर उपलब्ध डाटा के आधार पर प्रत्येक राज्य के 750 थानों का चयन किया गया. राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन एवं रैंकिंग का कार्यभार ट्रांसरूरल कंसलिटिंग कंपनी है, जिसका मुख्यालय बरौनी बिहार में है. कंपनी को गृह मंत्रालय द्वारा कार्य भार सौंपा गया है. टीम ने धनबाद के बैक मोड थाना के द्वितीय चरण के मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी की. टीम देश भर में मूल्यांकन का कार्य पूरा करने के बाद देश के 10 सर्वश्रेष्ठ थानों की सूची गृह मंत्रालय को सौंपेगी. केंद्र सरकार द्वारा नवंबर माह में घोषणा की जा सकती है. देश के सर्वश्रेष्ठ तीन थानों को केंद्रीय गृह मंत्री पुरस्कृत करेंगे, जबकि श्रेष्ठ 10 थानों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-through-privatization-of-lic-the-central-government-went-against-the-promise-mittal/">धनबाद:एलआईसी के निजीकरण के जरिये वादा खिलाफी पर उतरी केंद्र सरकार : मित्तल [wpse_comments_template]

Leave a Comment