Search

धनबाद: बैंक जरूरतमंदों को सरल और सहज भाव से दें लोन : अपर्णा सेन गुप्ता

Nirsa : निरसा (Nirsa) आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर चिरकुंडा के टाउन हॉल में लोन मेला के दूसरे दिन भारी भीड़ देखी गई. मेले में दर्जनों लाभुकों को लाखों रुपये का लोन मुहैया कराया गया. मेले में विधायक अपर्णा सेनगुप्ता भी पहुंची. चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षदों ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर विधायक का स्वागत किया. [caption id="attachment_381417" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/mela-cultural-300x161.jpeg"

alt="" width="300" height="161" /> नृत्य -गीत पेश करते कलाकार[/caption] इस अवसर पर धनबाद भूली के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नृत्य और नाटक प्रस्तुत किये, जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. मंच से संबोधित करते हुए विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने सभी बैंक अधिकारियों को कहा कि जरूरतमंदों को सरल और सहज भाव से लोन देने का काम करें. अक्सर शिकायत मिलती है कि बैंकों से सही समय पर लोन नहीं मिलता है. उन्होंने बैंक अधिकारियों से आग्रह किया कि जो भी लाभुक बैंक पहुंचें, उनके दस्तावेज के आधार पर लोन मुहैया कराएं.

 नजदीकी बैंको में आसानी से लें लोन : जयप्रकाश सिंह

चिरकुंडा नगर परिषद के उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में लोग ज्यादा से ज्यादा स्वरोजगार से जुड़ें एवं आत्मनिर्भर हों, इसके लिए लोन मेला का आयोजन किया गया है. क्षेत्र के लोग ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ उठाएं. लोग नजदीकी बैंको में जाकर आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं.

  अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना लक्ष्य : बीडीओ

बीडीओ बिनोद कर्मकार ने कहा कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है. इसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है. लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने कई महत्वाकांक्षी योजना चला रखी है. सभी लोगों को जरूरत के हिसाब से लोन मुहैया कराया जा रहा है. चिरकुंडा एवं कुमारधुबी क्षेत्र के कुल 11 बैंकों का स्टॉल लगा हुआ है. बैंक कर्मी हर किसी को जानकारी दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-the-students-of-dwarka-memorial-performed-the-ganges-of-bahai-bhajan-and-song-dance/">धनबाद:

द्वारिका मेमोरियल के छात्र-छात्राओं ने बहाई भजन और गीत-नृत्य की गंगा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp